हरियाणा
तनुश्री दत्ता ने 6 महीने में धीरे-धीरे कटवाए थे बाल, गंजा देखकर लोग देते थे ऐसा रिएक्शन

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं. तनुश्री ने अपनी शानदार स्क्रीन प्रेसेंस और एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग जगह बनाई है. तनुश्री इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां वो फफक-फफक पर रोती दिखाई दे रही थीं.
इस वीडियो में तनुश्री काफी ज्यादा परेशान नजर रही थीं. उन्होंने वीडियो में कहा कि काफी लंबे वक्त से उन्हें बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस कंप्लेंट करने की भी बात कही थी. तनुश्री को वैसे उनके बेबाक अंंदाज के लिए जाना जाता रहा है. वो अक्सर चीजों के खिलाफ आवाज उठाती हैं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीतीं हैं.