हरियाणा

तनुश्री दत्ता ने 6 महीने में धीरे-धीरे कटवाए थे बाल, गंजा देखकर लोग देते थे ऐसा रिएक्शन

एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं. तनुश्री ने अपनी शानदार स्क्रीन प्रेसेंस और एक्टिंग के दम पर अपनी एक अलग जगह बनाई है. तनुश्री इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जहां वो फफक-फफक पर रोती दिखाई दे रही थीं.

इस वीडियो में तनुश्री काफी ज्यादा परेशान नजर रही थीं. उन्होंने वीडियो में कहा कि काफी लंबे वक्त से उन्हें बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा है. उन्होंने पुलिस कंप्लेंट करने की भी बात कही थी. तनुश्री को वैसे उनके बेबाक अंंदाज के लिए जाना जाता रहा है. वो अक्सर चीजों के खिलाफ आवाज उठाती हैं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीतीं हैं.

जब तनुश्री ने काट लिए थे अपने बाल

एक्ट्रेस को उसकी खूबसूरती और लुक्स के लिए जाना जाता है. इन लुक्स को बनाए रखने के लिए एक्ट्रेसिस कई तरह के स्किनकेयर और हेयरकेयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं. लेकिन तनुश्री उन लोगों में से एक हैं, जिन्हें लुक्स से ज्यादा खुद की पर्सनालिटी से प्यार है. ऐसे ही एक बार तनुश्री ने अपने सारे बाल कटवा लिए थे. वो सच में गंजी हो गईं थीं और फैंस को उन्होंने हैरान कर दिया था. अपने उस फेज के बारे में एक बार एक्ट्रेस ने खुलकर बात की थी.

तनुश्री ने बताया था कि ये फैसला उनका अपना फैसला था, जो उन्होंने अपने लिए लिया था, और अपनी खुशी से लिया था. तनुश्री ने कहा कि ये एक तुरंत किया गया काम नहीं था, बल्कि इस काम को करने में उन्हें लगभग 6 महीनों का टाइम लगा था. उन्होंने अपने परिवार को इस बात से एड्जस्ट करने का टाइम दिया था, फिर भी परिवार काफी शॉक में था, क्योंकि किसी भी माता-पिता के लिए अपनी बेटी को साध्वी बनते देखना इतना आसान काम नहीं है.

2012 में छोड़ दी थी इंडस्ट्री

तनुश्री ने 2012 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी, जिसके बाद वो काफी सालों तक लाइमलाइट से दूर रहीं. इस दौरान तनुश्री ने ब्रेक लिया और खुद को आध्यात्म में लीन कर लिया था. वो भगवान बुद्ध की भक्ति में लीन हो गई थीं. शुरुआत में, वो डेढ़ साल तक एक आश्रम में रहीं. फिर, लद्दाख गईं जहाँ उन्होंने बौद्ध ध्यान सीखा. वो विपश्यना ध्यान का भी अभ्यास करती हैं. इसी दौरान उन्होंने ये कदम उठाया था, जहां उन्होंने अपने सारे बाल कटवा लिए थे.

Related Articles

Back to top button