दिल्ली

दिल्ली में प्रदूषण की चिंता: AQI 400 के पार, दमघोंटू हवा से आमजन परेशान

दिल्ली-एनसीआर की हवा में घुला जहर लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है. सांस लेने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. समीर ऐप के मुताबिक आज भी तीन इलाकों में AQI 400 के पार है. इनमें बवाना का AQI- 419, जहांगीरपुरी का AQI- 414, वजीरपुर का AQI-410 है, जहां हवा बेहद गंभीर श्रेणी में है.

300 के पार इन इलाकों का AQI

ओखला फेज-2 का AQI- 349, पटपड़गंज का AQI– 349, पंजाबी बाग का AQI- 371, पूसा का AQI-328, आरके पुरम का AQI- 364, रोहिणी का AQI- 384, आरके पुरम का AQI- 364रोहिणी का AQI-384शादीपुर का AQI- 296सीरीफोर्ट का AQI– 338, सोनिया विहार का AQI– 372, श्री अरबिंदो मार्ग का 303, विवेक विहार का AQI– 396,आईजीआई एयरपोर्ट का AQI– 305, दिलशाद गार्डन का AQI-320आईटीओ का AQI- 358 है.

हालांकि, कुछ इलाकों में 300 से कम AQI भी है. इनमें नजफगढ़ का AQI-295, लोधी रोड का AQI- 199, मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम का AQI 281, मंदिर मार्ग का AQI- 197, द्वारका का AQI- 279 है, लेकिन स्थिति यहां भी खराब है. क्योंकि हवा की गुणवत्ता इन इलाकों में भी खराब ही है. वहीं गाजियाबाद का AQI भी 418 है. गुरुग्राम का 271 और नोएडा का 362 AQI दर्ज किया गया है. वहीं aqi.in के मुताबिक दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब है. दिल्ली का AQI 459 है.

यहां देखें अपने शहर का AQI

दिल्ली के तापमान में आई गिरावट

वहीं अगर दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो दिल्ली में ठंड भी बढ़ने लगी है और प्रदूषण से भी लोगों की हालत खराब है. ऐसे में दिल्ली वालों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है. सोमवार को सुबह के समय दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आज भी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button