बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लें युवा: सांसद धर्मबीर सिंह

भिवानी, (ब्यूरो): आज की युवा पीढ़ी को बाबा साहेब की शिक्षाओं व जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩा चाहिए तथा नशे से दूर रह कर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए। यह बात भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में स्थानीय बावड़ी गेट स्थित शिव धानक धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब एक साधारण परिवार से संबंध रखते थे कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने उच्च शिक्षा ग्रहण कर भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया था। सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान के अंदर महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर धर्मशाला के प्रधान अनिल डाबला, उपप्रधान अनिल पेंटर, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र इंदौरा, सचिव अशोक तुरकिया, सतबीर डाबला, पवन फरंड, प्रधान भगवानदास कालिया, धर्मबीर डाबला, सतीश तुरकिया, एडवोकेट विकास, आजाद प्रधान, राजेश डाबला, भूपसिंह बड़ेसरा, सुनील सोलंकी, प्यारेलाल कायत, रामेश्वर गोलागढिया, विजय मोरवाल, सुरेश किराड़ समेत धानक समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।