पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें महिला बंदी: रीतू यादव
जेल परिसर में 45 पौधे रोपित किए

फरीदाबाद (ब्यूरो): जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद की ओर से “सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा अभियान के अंतर्गत महिला वरिष्ठ नागरिक बंदियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला जेल, नीमका, फरीदाबाद में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम संदीप गर्ग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद के मार्गदर्शन तथा श्रीमती रीतू यादव, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारीकम सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद की देखरेख व उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान महिला वरिष्ठ नागरिक बंदियों ने जेल परिसर में लगभग 45 पौधों का रोपण किया। इन पौधों में नीम, करी पत्ता, अमरूद, जामुन, वट वृक्ष आदि शामिल थे। प्रत्येक पौधे को उस वरिष्ठ नागरिक के नाम से टैग किया गया, जिसने उसे लगाया।
इस अवसर पर श्रीमती रीतू यादव ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमें स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए भी स्वस्थ वातावरण का आधार बनते हैं। उन्होंने महिला बंदियों से कहा कि आप इन पौधों की देखभाल उसी तरह करें जैसे अपने बच्चों की करती हैं।
इस कार्यक्रम में उप अधीक्षक विक्रम सिंह , उप अधीक्षक सचिन कौशिक, मुख्य बचाव अधिवक्ता रविंदर गुप्ता, सहायक अधीक्षक मोहन लाल, नगेंद्र सिंह यादव तथा अन्य जेल अधिकारी उपस्थित रहे।