हरियाणा

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 सितंबर को: सीजेएम पवन कुमार

भिवानी,(ब्यूरो): जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण भिवानी के अध्यक्ष डीआर. चालिया के नेतृत्व में आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अदालत जिला न्यायालय भिवानी के अलावा तोशाम, लोहारू और सिवानी न्यायिक परिसरों में भी आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न स्थलों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित फौजदारी समाधेय, चेक बाउंस केस, वैवाहिक विवाद, बिजली और पानी के बिल, अन्य दीवानी मामले, ट्रैफिक चालान, मोटर व्हीकल दुर्घटना मामलों का निपटारा किया जाएगा। जिन व्यक्तियों के केस न्यायालय में लंबित हैं वे संबंधित न्यायालय में जाकर अपने केसों को 13 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाकर उनका निपटारा करवाएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व अधिवक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने लंबित मामलों को 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाकर त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण समाधान प्राप्त करें।

Related Articles

Back to top button