झज्जर में भयानक सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 5 की दर्दनाक मौत

झज्जर : झज्जर बाईपास पर बीती देर शाम सड़क हादसे में 5 की मौत हो गई। देर शाम तूड़ी से भरा ट्रक कार पर पलट गया। हादसा इतना भयंकर था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक हटाकर कार सवारों को बाहर निकाला गया। पांचों लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल भिजवाया। आज मृतकों को के परिजनों को बुलाकर शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
मृतकों में एक झज्जर जिले के गांव सूहरा का रहने वाला था और बाकि 4 सभी यूपी के रहने वाले थे। इनमें ठेकेदार झज्जर के सुहरा और मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। जो कि शटरिंग लगाने का काम करता था और बीते दिन भी झज्जर जिले के ऊंटलोधा गांव में शटरिंग लगाकर लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हो गया। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बिचैटा गांव निवासी अखिलेश (22), जयवीर (30) पिंटू (23), आजमगढ़ के पावरपुर निवासी जर्नादन उर्फ मुन्ना घनश्याम की दुकान पर ही काम करते थे।




