हरियाणा

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मोबाइल वैन को किया रवाना

झज्जर,(ब्यूरो): हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया एवं सचिव एवं सीजेएम विशाल के कुशल मार्गदर्शन में मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया । इस मोबाइल वैन के माध्यम से इस महीने विभिन्न गांव में जाकर कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस कानूनी जागरुकता अभियान हेतु एक पैरा लीगल वालंटियर व एम डी डी ऑफ इंडिया संस्था की ड्यूटी लगाई गई है। मोबाइल वैन को रवाना करते समय माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर जीवन , प्रवीन कुमार लाल, राज कुमार यादव, सुखप्रीत सिंह, मनोज राणा, मोना सिंह,सिविल जज सीनियर डिवीजन मीनू , मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डॉ मोनिका खनगवाल एवं अन्य न्यायिक अधिकारी गण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झज्जर का स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button