सलमान खान को डरा पाना नामुमकिन! लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों के बीच किया ये बड़ा ऐलान
Salman Khan के करीबी दोस्त और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. हालांकि गैलेक्सी पर हुई फायरिंग के बाद से ही सलमान खान हमेशा कड़ी सुरक्षा के बीच ही नजर आया करते थे. लेकिन अब उनकी सुरक्षा में पहले से ज्यादा इजाफा कर दिया गया है. सलमान और उनके परिवार के लोगों को अकेले कहीं जाने की इजाजत नहीं है. सलमान खान बिग बॉस की शूटिंग भी कड़ी सुरक्षा के बीच ही करते हैं. लेकिन ऐसे में सुपरस्टार ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है, जिसके बाद सभी को यही लग रहा है कि सलमान को लॉरेंस बिश्नोई का कोई डर नहीं है.
दुबई में होगा सलमान खान का द-बैंग द टूर
लेकिन सलमान खान को इसकी परवाह नहीं है. सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन लिखा- दुबई द-बैंग द टूर के लिए तैयार हो जाइए – 7 दिसंबर 2024 को रीलोड किया जाएगा. सुपरस्टार के इस टूर में इस बार कुछ नए चेहरे भी शामिल हो गए हैं. द बैंग द टूर में इस बार सोनाक्षी सिन्हा, दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडीज का नाम शामिल है. इसके अलावा प्रभुदेवा, होस्ट मनीष पॉल, आस्था दिल और सुनील ग्रोवर भी इसका खास हिस्सा होंगे.
तमन्ना भाटिया पहली बार द बैंग द टूर का हिस्सा बनने जा रही हैं. स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया के गाने आज की रात ने यूट्यूब पर बड़ा धमाका किया है. उनके इस गाने और डांस को दर्शकों ने बार-बार रिपीट मोड पर देखा है. ऐसे में अब दुबई में भी तमन्ना अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.




