हरियाणा

पानीपत में कंबल फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

पानीपत में इसराना क्षेत्र में स्थित कंबल बनाने की एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगने से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग का पता तब चला, जब सुबह कर्मचारी यहां पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, इसराना क्षेत्र में परढाना गांव में गोल्डन टेक्सो नाम की फैक्ट्री है। इसमें फाइबर के कंबल तैयार किए जाते हैं। सोमवार की सुबह आग लग गई। फैक्ट्री के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ। सुबह 8 बजे जब कर्मचारी ड्यूटी पर आ रहे थे, तब फैक्ट्री के पिछले गोदाम से धुआं उठता दिखा। जांच करने पर पता चला कि फैक्ट्री की केबल में आग लग गई है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे तैयार माल और कच्चे माल तक पहुंच गई। फैक्ट्री की अपनी 2 फायर ब्रिगेड गाड़ियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

100 एकड़ क्षेत्र में फैली है फैक्ट्री

फैक्ट्री सुपरवाइजर का कहना है कि आग से गोदाम में रखा तैयार और कच्चा माल दोनों ही जल गए। इससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड के एलएफएम बंटेश कुमार और अनिल कुमार ने इस बात की पुष्टि की। मौके पर गोल्डन टेक्सो कंपनी के रणदीप कुहाड़ और मुकेश अनिल भी मौजूद रहे। यह फैक्ट्री लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है।

Related Articles

Back to top button