उत्तर प्रदेश

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर खतरनाक सवारी: बस की छत और ई-रिक्शा पर लटके 40 यात्री; वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक बार फिर सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर दो दिन के अंदर दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं. एक वीडियो में ई-रिक्शा पर कुछ युवक खतरनाक तरीके से सफर करते नजर आए. कोई छत पर बैठा तो कोई पीछे लटका हुआ था. वहीं दूसरी वीडियों में बस की छत पर 40 से 50 यात्री सवार हैं.

ई-रिक्शा वाला वीडियो थाना मूंढापांडे क्षेत्र के सिहोरा अड्डा से दलपतपुर के बीच का बताया जा रहा है, जिसमें ई-रिक्शा पर कई युवक लदे हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से करीब 4 युवक ई-रिक्शा की छत पर बैठे हुए हैं, एक युवक पीछे लटका हुआ है तो वहीं दो युवक ई-रिक्शा पर लेफ्ट साइड से टंगे हुए हैं. यही नहीं जो वीडियो सामने आया है. उसमें कुछ युवक ई-रिक्शा के अंदर भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और ई-रिक्शा को दौड़ाया जा रहा है.

बस की छत पर बैठे 40-50 यात्री

वहीं, दूसरा वीडियो नियामतपुर से इकरोटिया टोल टैक्स के बीच का बताया जा रहा है, जिसमें तेज रफ्तार से चल रही बस की छत पर लगभग 40 से 50 युवक सवार दिखाई दे रहे हैं. हाईवे पर अन्य वाहनों के बीच ऐसी हरकत सड़क सुरक्षा नियमों की गंभीर अनदेखी है. दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अब देखना होगा कि पुलिस और परिवहन विभाग इन घटनाओं पर क्या कार्रवाई करता है.

दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसी तरह कई बार बाइक पर एक साथ कई लोग सवार होकर सफर करते नजर आते हैं, जिन पर पुलिस की ओर से कार्रवाई भी जाती है. अब ये दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक साथ ई-रिक्शा और बस पर कई लोगों को भरा हुआ है. बस की छत पर भी लोग खचाखच भरे हुए दिख रहे हैं. वहीं ई-रिक्शा वाले युवक अपनी जिंदगी को खतरे में डालकर ई-रिक्शा पर लटकते हुए भी नजर आ रहे हैं. दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Related Articles

Back to top button