मध्यप्रदेश

गले में डाला जहरीला सांप, बाइक पर निकला… रील बनाने के चक्कर में हो गई मौत; Video

मध्य प्रदेश के गुना के राधोगढ़ में एक शख्स को रील बनाना महंगा पड़ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वह अपने गले में सांप डालकर रील बना रहा था. इसी बीच सांप ने उसे काट लिया और उसकी मौत हो गई. वह सांप पकड़ने का काम करता था. जब एक घर से सांप पकड़कर वापस लौट रहा था. तभी उसके बेटे के स्कूल से फोन आ गया. ऐसे में उसने सांप को गले में डाला और बाइक से स्कूल की ओर चल दिया. लेकिन रास्ते में ही सांप ने उसे काट लिया और उसकी मौत हो गई.

ये घटना राधोगढ़ के बरबटपुरा गांव से सामने आई है, जहां सांप पकड़ने का काम करने वाले दीपक महावर की मौत हो गई. उसे भरसूला क्षेत्र के सिलीपुरा गांव में सांप होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सांप पकड़ने के लिए वहां पहुंचा था. उसने गांव से सांप का रेस्क्यू कर लिया था. सांप को पकड़ने के बाद दीपक वापस लौट रहा था. इसी बीच दीपक के बेटे के स्कूल से फोन आ गया.

इलाज के दौरान हो गई मौत

दीपक ने सांप को गले में डाला और एक रील बनाई. फिर जल्दबाजी में बाइक से अपने बेटे को लेने के लिए स्कूल के लिए निकल गया. इस दौरान रास्ते में सांप ने दीपक के हाथ में काट लिया. वह अपने एक साथी की मदद से राधोगढ़ के अस्पताल पहुंचा. इलाज के बाद उसे राहत मिल गई थी, जिसके बाद वह घर भी लौट आया था. लेकिन रात के वक्त फिर से अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जब दीपक बाइक से अपने बेटे को लेने जा रहा था. तब उसके गले में पड़े सांप को देख लोगों ने भी उसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एक वीडियो में दीपक ने सांप को गले में डाला हुआ है और उसके साथ खेल रहा है. वह बार बार सांप के मुंह पर हाथ लगाता है. इसके साथ वह वीडियो में ये भी बता रहा है कि उसने ये सांप कहां से रेस्क्यू किया है. लेकिन इस खेल ने उसकी जान ले ली.

Related Articles

Back to top button