भाई की मौत का सदमा नहीं सह पाया छोटा भाई, दोनों की एक साथ उठी अर्थियां

उत्तर प्रदेश के महोबा में दो भाइयों के प्यार का ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. महोबा में दो भाइयों के बीच इतना बेइंतहा प्यार था कि जब बड़े भाई की मौत हुई तो छोटे भाई ने सदमे से ही दम तोड़ दिया. ऐसे में एक ही घर से एक साथ दो भाइयों की अर्थियां उठी. दोनों की मौत से उनके घर में कोहराम मच गया. उनके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
दरअसल, बड़े भाई की मौत बीमारी के चलते हुई थी, लेकिन भाई की मौत की खबर सुनते ही दूसरे भाई की सदमा लगने से मौत हो गई. दोनों भाइयों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया. ये मामला कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के सुंगिरा गांव से सामने आया है, जहां कल्लू कुशवाहा काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज ग्वालियर के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई में चल रहा था. शुक्रवार शाम को कल्लू की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बड़े भाई की मौत का लगा सदमा
कल्लू की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची तो उनके छोटे भाई प्यारे लाल कुशवाहा को गहरा सदमा लगा. प्यारे लाल भाई की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उनकी भी मौत हो गई. इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया जा रहा है कि प्यारे लाल अपने भाई कल्लू से बहुत ज्यादा प्यार करते थे. जब से भाई मेडिकल कालेज में भर्ती था. तभी से वह पल-पल की जानकारी लेते रहते थे.
एक साथ उठी दोनों की अर्थियां
शुक्रवार की शाम को जैसे ही प्यारे लाल को कल्लू की मौत की खबर मिली. वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सके और सदमा लगने से उनकी भी मौत हो गई. मृतक भाई के बेटे ने बताया कि चाचा प्यारे लाल के तीन बेटे हैं और दोनों परिवार एक दूसरे के साथ मिलकर रहते थे. खेती कर परिवार का भरण-पोषण चलता था. लोगों ने दोनों की भाइयों की मौत पर कहा कि भाइयों के बीच इतना प्यार कम ही देखने को मिलता है. जब दोनों की एक साथ अर्थियां उठीं तो माहौल गमगीन हो गया.




