हरियाणा

गांव छपार में स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर आयोजित

चरखी दादरी,(ब्यूरो): आर.के जांगिड़ फाउंडेशन सब ऑफिस छपार जिला चरखी दादरी के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आर.के जांगिड़ फाउंडेशन के प्रधान प्रो. दयानन्द शर्मा ने किया। शिविर के सफल आयोजन में नेत्र जांच चिकित्सक डा. सुलतान सिंह का रहा। शिविर में नेत्र जांच के साथ-साथ अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की गई तथा उन्हें दवाईयां प्रदान की गई। शिविर में लगभग 40 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई व 80 के लगभग लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई जिसमें 30 को चश्में व दवाईंयां प्रदान की गई। प्रधान प्रो. दयानन्द शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद की सहायता के लिए संस्था का गठन किया गया है। यह संस्ािा तकनिकी विषयों में आईटीआई, डिप्लोमा एवं डिग्री करने वाले छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए भी विशिरों का आयोजन करती है जिसमें अनेक कंपनियों के अधिकारी बच्चों का साक्षात्कार करते हैं।

Related Articles

Back to top button