मनोरंजन

सनी देओल का 75 दिन पहले का बड़ा फैसला! बड़ी फिल्में छोड़ ‘बॉर्डर 2’ के लिए चली खास चाल, अब मचेगा धमाका

सनी देओल भौकाल काटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस वक्त वो दूसरी फिल्मों का काम निपटा रहे हैं. यूं तो उनकी दो फिल्मों का पहले ही ऐलान कर दिया गया है. जिसमें ‘बॉर्डर 2’ के बाद ‘गबरू’ भी शामिल है. हाल ही में सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. जिसमें वो एकदम भौकाली अंदाज में दिखाई दिए हैं. अब सनी देओल ने दूसरी फिल्मों को छोड़कर ‘बॉर्डर 2’ के लिए बड़ी चाल चली है. पर फिल्म का शूट पहले ही कंप्लीट कर चुके सनी देओल को आखिर दोबारा क्यों लौटना पड़ रहा है? इस वॉर ड्रामा फिल्म के लिए दिसंबर में मेकर्स ने सॉलिड तैयारी कर ली है. अब सनी देओल को फिर से लौटना पड़ेगा?

सनी देओल अब मारेंगे यू-टर्न!

नई रिपोर्ट से पता लगा कि Border 2 के ग्रैंड फिनाले में ज्यादा एक्शन सीन्स को जोड़ने का पूरा फैसला ही मेकर्स का है. क्लाइमैक्स सीक्वेंस के स्केल और प्रभाव को बढ़ाने के लिए दिसंबर में एडिशनल शूट करने का फैसला हुआ है. मेकर्स को लगा कि वॉर पर बेस्ड इस ड्रामा के आखिरी सीन में और भी जोरदार एक्शन सीन्स की जरूरत है. मेकर्स का पूरा फोकस ही मॉर्डन ऑडियंस को लुभाने पर है. वो तब ही हो सकता है, जब एक बड़े बजट की देशभक्ति फिल्म में वो सब हो, जो लोग देखना चाहते हैं. सनी देओल एक युद्ध फिल्म के लिए यू-टर्न ले रहे हैं.

सनी पाजी अपनी दूसरी फिल्मों को छोड़कर वापस इससे जुड़ने वाले हैं. ऐसे में यह तय करना जरूरी है कि क्लाइमैक्स का हर फ्रेम ज्यादा से ज्यादा प्रभाव डाले. हालांकि, आखिरी वक्त में मेकर्स का सीन्स में कुछ एडिशनल जोड़ना या फिर एक्शन सीक्वेंस में बदलाव करना कोई नई बात नहीं है. पहले भी ऐसा होता रहा है और दोबारा भी होगा.

आखिरी वक्त पर बदलाव क्यों?

रिपोर्ट से पता लगा कि जब युद्ध फिल्मों की बात आती है, जिनमें सेट और कोरियोग्राफी की जरूरत होती है. तो बॉर्डर 2 के मामले में मेकर्स क्लाइमैक्स को और ज्यादा शानदार और इमोशनल तौर पर असरदार बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. शुरुआत फुटेज के रिव्यू के बाद मेकर्स को बदलाव करने की वजह पता लगी. जिसके बाद फैसला लिया गया कि और ज्यादा एक्शन सीन्स को जोड़ने से पूरी फिल्म में एक अलग बाउंस आएगा, जिसके क्लाइमैक्स और मजेदार लगेगा. हालांकि, अभी हर कोई बिजी है, तो दिसंबर का महीना फाइनल किया गया है. जब सनी देओल लौटकर दोबारा काम करेंगे.

Related Articles

Back to top button