बिहार

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की ‘नातिन’ की गोली मारकर हत्या, पति ने ही उतारा मौत के घाट

बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक महिला रिश्ते में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की नातिन लगती है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला केंद्रीय मंत्री से जुड़ा हाेने के चलते मौके पर घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए. पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, गया जिले के अतरी थाना के टेटुआ गांव में सुषमा देवी नाम की महिला की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतका सुषमा देवी को उसके पति ने ही गोली मार दी. मृतका विकास मित्र के पद पर कार्यरत थी. आरोपी पति का नाम रमेश सिंह बताया जा रहा है.

कमरे में ले जाकर मारी गोली

बताया जा रहा है कि बुधवार को रमेश सिंह अपने घर में आया और अपनी पत्नी सुषमा देवी को जबरदस्ती कमरे ले गया और कमरा बंद कर के गोली मार दी. गोली सुषमा देवी के सीने पर लगी. गोली लगते ही सुषमा की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी पति घर से फरार हो गया. इधर पति रमेश सिंह के द्वारा पत्नी को गोली मारे जाने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके पति ने ही गोली मारकर हत्या की है.

आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया. पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है. जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button