होली मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया
रूद्रप्रयाग : जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि खेल मैदान मे होली के पावन पर्व पर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की टीमों के बीच खेले गये मैच को नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की टीम ने 58 रन की बढ़त से अपने नाम किया। वहीं मैच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने सभी लोगों को लोकसभा समान्य निर्वाचन 2024 में निर्भीक,स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान की शपथ भी दिलायी।
आपको बताते चलें कि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग सौरभ गहरवार की पहल पर 20 ओवर के मैत्री मैच में जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि प्रवीन भट्ट की कप्तानी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की टीम ने 204 रनो का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वही उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल की कप्तानी में 204 रनो का लक्ष्य हासिल करने उतरी जिला प्रशासन की टीम 20 ओवर में 146 रन बनाकर मैच हार गई।हालांकि टीम की ओर से जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने अंतिम ओवर तक क्रीज पर टिककर 60 रनो की शानदार पारी खेली।
*वहीं हरफन मौला रूद्रप्रयाग के जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने 15 बॉल में 30 रनों की तेज बैटिंग कर नाबाद पवेलियन लौटे।मैच के दौरान जिलाधिकारी ने कीपरिंग से लेकर बोलिंग एवं फील्डिंग सहित कॉमेंट्री कर अपना पूर्ण सहयोग मैच में दिया। मैत्री मैच के दौरान जिला प्रशासन को सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के पूर्व छात्रों का भी सहयोग मिला।जिलाधिकारी ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए शानदार मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन करवाने के लिए क्रीड़ा विभाग एवं स्वीप टीम को धन्यवाद दिया।*
जिलाधिकारी ने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है लेकिन सभी ने अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए पूर्ण प्रयास किया।उन्होंने सभी लोगों से आगामी निर्वाचन में जनपद में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी को प्रयास करने की अपील भी की।मैच के दौरान जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की प्लेयर अनुष्का पंत ने एम्पायर की भूमिका निभाई।