हरियाणा

लापरवाही के कारण गई जान, नाले में डूबने से ढ़ाई वर्षीय मासूम की मौत… 2 महीने पहले खोदा गया था नाला

नूंह: हरियाणा के नूंह में एक ढ़ाई वर्षीय बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई। नाला एचएसआईआईडीसी द्वारा खोदा गया था। नाले के आसपास सुरक्षा के लिए कोई बाड़ नहीं लगाई गई थी। बारिश में नाले में पानी भर गया था। पुलिस को दी शिकायत में गांव रुपाहेड़ी निवासी जुनेद ने बताया कि उनका भांजा अर्थ (2.5 वर्ष) पुत्र साजिद, जो राजस्थान के बेरतल जिले के गांव फलसा का रहने वाला था। वह फिलहाल उनके पास रहता था। वह बुधवार दोपहर करीब 3 बजे से लापता था। काफी तलाश के बाद बीती रात 8:30 बजे बच्चा गांव के पास एचएसआईआईडीसी द्वारा खोदे गए नाले में डूबा हुआ मिला।

शिकायतकर्ता के अनुसार, करीब दो महीने पहले एचएसआईआईडीसी ने 10-12 फुट गहरा नाला खोदा था। ग्रामीणों ने कई बार एचएसआईआईडीसी अधिकारियों और ठेकेदार से नाले के चारों ओर सुरक्षा के लिए तार-फेंसिंग या टीन लगाने की मांग की थी, ताकि पशुओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बारिश के कारण नाले में अधिक पानी भरा होने से यह हादसा हुआ। ग्रामीणों ने बच्चे को नाले से निकाला और 112 पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नूंह सरकारी अस्पताल भेज दिया है। मृतक के मामा ने रोजका मेव थाने में एचएसआईआईडीसी और ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

Related Articles

Back to top button