हरियाणा

जमीनी विवाद में घायल युवक की मौत परिजनों व ग्रामीणों ने शव सडक़ पर रख किया विरोध प्रदर्शन

एसपी के आश्वासन पर परिजनों ने करणसिंह का किया अंतिम संस्कार

भिवानी, (ब्यूरो): गांव जुई में जमीन विवाद में कातिलाना हमला करने के कारण लगातार डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय तक जिंदगी और मौत्त से लडऩे वाले गांव जुई खुर्द निवासी 29 साल के करण सिंह ने आखिरकार रविवार रात दिल्ली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। आरोपियों ने मृतक करण सिंह पर 28 जुलाई को कातिलाना हमला किया था। मगर ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए शव का अंतिम संस्कार करने की बजाय दिल्ली पिलानी नेशनल हाईवे 709ई पर रख जाम लगा दिया। पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार ने मौके पर पहुँच ग्रामीणों व परिजनों को आश्वासन दिया कि सभी आरोपियों को जल्द पकड़ करणसिंह को न्याय दिलाने का काम करेंगे। इस पर परिजनों ने शव को उठा उसका अंतिम संस्कार किया।
मृतक करणसिंह च चचेरा भाई रजनीश का अपने सगे ताऊ के लडक़े सज्जन, अवन व नरेश पहलवान का जमीन के विवाद चल रहा था। इसी जमीन को लेकर पहले भी मारपीट हो चुकी थी। रंजिश इस हद तक बढ़ गई कि करण सिंह 28 जुलाई को जब खेत मे बने मकान से घर आ रहा था तब रास्ते मे स्कोर्पियो सवार युवकों ने कातिलाना हमला कर दिया। हमलावर करणसिंह को मृत सम्झकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद करण सिंह को घायल हालत में स्थानीय लोगों ने रोहतक पीजीई पहुंचाया। मगर वहां से भी उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे दिल्ली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक करण सिंह के बड़े भाई बीएसएफ जवान कृष्ण व चचेरे भाई रजनीश ने बताया कि दानों पैरों में लगी गंभीर चोटों के कारण करण सिंह के शरीर में संक्रमण फैलने का खतरा पैदा हो गया। इसके चलते डॉक्टरों ने उसे बचाने के लिए उसके दोनों पैरों को काट दिया। उसके बाद से करण सिंह दिल्ली के अस्पताल में ही उपचाराधीन था। रविवार देर शाम उसने वहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी जुई पुलिस के पास रविवार रात ही पहुंच गई थी। इसलिए पुलिस की एक टीम शव का पोस्टमार्टम कराने रात को ही दिल्ली रवाना हो गई थी। जुई कलां के थाना प्रभारी मुरारीलाल ने बताया कि इस मामले में आरोपी सज्जन व अवन को हाईकोर्ट से प्रोसिडिंग स्टे मिली हुई है जिस पर 23 सितम्बर को सुनवाई है। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस अब तक हत्या प्रयास व योजना बनाने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बाकि आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
बॉक्स:
करणसिंह के कातिल जल्द होंगे सलाखों के पीछे: सुमित कुमार
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने जामस्थल पर मृतक करणसिंह के परिजनों व ग्रामीणों को आश्वासन देते कहा कि इस मामले में जो भी लोग साजिश रचने, रेकी करने, मारपीट करने, हमला करने में शामिल है किसी को भी नही बख्शा जाएगा। कर्णसिंह की हत्या के आरोपी कहीं हों जल्द पुलिस की जद में होंगे।
फोटो संख्या: 16बीडब्ल्यूएन 9
धरने के दौरान परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत करते हुए पुलिस।

Related Articles

Back to top button