हरियाणा

सोनीपत में RWA के प्रधान व उसकी पत्नी के साथ मारपीट, मारने की भी दी जा रही धमकी

सोनीपत  : सोनीपत में स्थित मैक्स हाइट सोसाइटी से मारपीट का मामला सामने आया है। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में कुछ लोग पहले कहासुनी कर रहे हैं और उसके बाद एक व्यक्ति को मारपीट करते नजर आ रहे हैं। रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुनील ओर उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई है।

सुनील की पत्नी ने आरोप लगाए है कि अभी वह मैक्स हाइट रेजिडेंशियल एसोसिएशन के प्रधान बने हैं लेकिन मीटिंग में पहले बनाई गई एसोसिएशन से हिसाब मांगा गया था। हिसाब देने के बजाय पहले रहे पदाधिकारी ने मारपीट की है। इससे पहले भी वह शिकायत पुलिस को दे चुकी हैं लेकिन कोई ठोस करवाई नहीं की गई। प्रधान और उसकी पत्नी को पदाधिकारी रह चुके समिति के लोग मारपीट के बाद जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि मारपीट हुई है। अस्पताल में किसी तरह की कोई मारपीट नहीं हुई है। दोनों पक्षों को बुला लिया गया है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button