एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

दरभंगा में भी दौड़ेगी मेट्रो, इन इलाकों में बनेगा स्टेशन, सामने आया रूट चार्ट

दरभंगा शहर में मेट्रो रेल की घोषणा के बाद से ही लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है.दरभंगा के लोगों के लिए मेट्रो रेल रूट को लेकर दरभंगा नगर निगम के सभागार में अहम बैठक की गई. इस बैठक में मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े RITES के अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन के अलावा दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, नगर विधायक संजय सरावगी के साथ साथ दरभंगा के मेयर अंजुम आरा और नगर आयुक्त राकेश गुप्ता भी बैठक में शामिल रहे.

जानकारी के मुताबिक मेट्रो अधिकारी ने बैठक में मॉनिटर पर डिस्प्ले कर अपनी तरफ से बनाये गए संभावित रूट को दिखाया. साथ ही उसके पीछे का उचित कारण भी बताया. इसके अलावा बैठक में मौजूद अधिकारियों की भी राय ली गई. बैठक में पहले फेज के संभावित रूट पर सभी विस्तृत चर्चा की गई; साथ ही रूट को लेकर एक मत बनाने की कोशिश की ग, जिससे दरभंगा वासियों को ज्यादा से ज्यादा इसका फायदा मिले, जिसे ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से मेट्रो रेल रूट को बनाने की बात कही गई है.

सामने आया रूट चार्ट

पहले चरण में ज्यादातर लोग मेट्रो रेल रूट को एक रिंग रोड के तर्ज पर तैयार करने की बात कह रहे हैं. वहीं इसके बाद दूसरे और तीसरे फेज में इसे विस्तार करने को कहा जा रहा है,लेकिन सभी की सहमति इस बात पर ज्यादा थी कि दरभंगा हवाई अड्डा, बस स्टैंड, DMCH अस्पताल ,दरभंगा के लहेरियासराय स्थित ज़िला मुख्यालय के अलावा रेलवे स्टेशन होते दरभंगा में बनने वाले नए एम्स होते हुए दरभंगा हवाई अड्डा वाला रूट निर्धारित किया जाए.

जल्द काम कर दिया जाएगा शुरु

हालांकि बैठक में अभी अंतिम मुहर नहीं लग पाई है. वहीं ऐसी उम्मीद है कि अगली बैठक के बाद मेट्रो रेल रूट पर फाइनल मुहर लग सकती है. इसके बाद पूरे योजना का DPR तैयार कर जल्द काम को भी शुरु कर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button