शादी की दूसरी रात ही दुल्हन गायब, सीतापुर में पुलिस की दबिश जारी

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक दुल्हन शादी के बाद दूसरे दिन ही ससुराल से फरार हो गई. दुल्हन खुद तो फरार हुई ही, इसके साथ ही अपने घर में रखे जेवरात और कपड़े भी लेकर चली गई. ससुराल वालों ने उसे ढूढ़ने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली. उन्होंने दुल्हन के मायके वालों को फोन किया और उनसे बहू की जानकारी ली, लेकिन उन्हें भी दुल्हन के बारे में कुछ नहीं पता था.
इसके बाद ससुराल वालों ने थाने में बहू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अब पुलिस दुल्हन की तलाश में जुट गई. फरार दुल्हन के पति ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी के दो दिन बाद ही पत्नी घर से गायब हो गई और घर में रखे जेवरात और कपड़े भी गायब हैं. पति की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और मामले की जांच शुरू की. अब पुलिस फरार दुल्हन को खोज रही है.
24 नवंबर को हुई थी मंजू-गोविंद की शादी
दरअसल, ये मामला सीतापुर के नैमिषारण्य के बकैनिया से सामने आया है, जहां रहने वाले गोविंद की शादी 24 नवंबर को ही मंजू के साथ हुई थी. मंजू संत कबीरनगर के काली जगदीशपुर की रहने वाली है. 24 नवंबर को शादी होने के बाद मंजू को गोविंद विदा कर अपने घर यानी उसकी ससुराल लेकर आया. घर पर नई बहू आई थी तो घर के हर शख्स के खुश था, लेकिन ये खुशी ज्यादा समय नहीं टिक पाई और दूसरे दिन ही दुल्हन का असली चेहरा सभी के सामने आ गया.
दूसरी रात ही दूल्हे को छोड़कर फरार
शादी की दूसरी रात ही सभी के सो जाने के बाद वह घर से भाग गई. गुरुवार, 27 नवंबर को जैसे ही दूल्हे ने उठकर देखा तो उसकी पत्नी नजर नहीं आई. उसने सभी घर वालों से पूछा तो किसी को भी मंजू की जानकारी नहीं थी. उन्होंने पूरे घर में ढूंढ़ने के बाद आसपास देखा, लेकिन मंजू कहीं नहीं मिली. फिर उसके मायके वालों को फोन कर पूछा गया तो उन्हें भी कोई जानकारी नहीं थी. जब घर में रखे गहने चेक किए तो सभी के होश उड़ गए. क्योंकि मंजू अपने साथ करीब 2 लाख रुपये के जेवरात भी लेकर फरार हो गई थी. अब मंजू के नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया है और सीतापुर में चप्पे-चप्पे पर उसकी तलाश जारी है.




