‘हमें आपके ऑफिस में कुछ नहीं मिला, चिंता मत करो भाई’… खाली हाथ लौटे चोरों ने लेटर लिख छोड़ा
आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले के नंद्याला में चोरी की वारदात दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं. पुलिस के लिए ये चोर एक चुनौती बन गए हैं. लाख कोशिशों के बावजूद भी पुलिस चोरों पर लगाम नहीं लग पा रही है. इस बीच चोरों ने एक ऑफिस को निशाना बनाया हालांकि ये चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसलिए नहीं कोई चोरों ने कोई बड़ी रकम या सामान पर हाथ मारा है बल्कि इसलिए की कुछ नहीं मिलने पर चोर एक लेटर लिखकर गए हैं.
मामला नंद्याला के उपनगरीय इलाके चबोलू गांव की है. जानकारी के मुताबिक चोर ने विग्नेश्वर कृषि ड्रोन के बिक्री और सेवा कार्यालय में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. ये सोचकर कि कुछ बड़े माल पर हाथ साफ करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चोर कार्यालय के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ अंदर घुसे. इस दौरान अंदर रखी अलमारियों को खंगाला.
चोरों ने लिखा पत्र
चोरों को कार्यालय में कुछ नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने एक लेटर लिखा और उसे कार्यालय में रखकर फरार हो गए. उस लेटर में चोरों ने लिखा कि कार्यालय की सभी अलमारियों को चेक किया गया और आखिरकार हमें कुछ नहीं मिला. इसके आगे उन्होंने लिखा ;चिंता मत करो भाई’. इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि अगर उन्हें यहां कुछ नहीं मिला तो तुम्हारे घार में भी कुछ नहीं मिलेगा.
लाखों के ड्रोन पर नहीं पड़ी नजर
पीड़ित सुबह जब अपने ऑफिस पहुंचा तो वहां का नजारा देखकर हैरान रह गया. चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था. इस बीच चोरों ने कार्यालय में रखे लाखों के ड्रोन और उनके उपकरणों को छुआ तक नहीं पड़ी. बताया जा रहा है कि कार्यालय में मात्र 9 हजार की चोरी हुई है. इस बीच पीड़ित की नजर चोरों के लिखे पत्र पर गई जिसे पढ़कर वह भी हैरान हो गया.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
चोरी की इस घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं चोरों का ये पत्र लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.