हरियाणा

वैश्य महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को दिलाई सेवा संकल्प की शपथ

भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा प्राचार्य डॉ. संजय गोयल के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वयंसेवकों को सेवा संकल्प की शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से प्राचार्य डॉ. संजय गोयल,जेसीआई भिवानी डायमंड ग्रुप के पदाधिकारियों, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने अपने स्वागतीय उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से चलाई गई मुहिम न केवल नई पीढिय़ों के भविष्य को अंधकारमय होने से बचाने वाली है, बल्कि हमारी संस्कृति एवं विभिन्न जनसेवी प्रकल्पों के माध्यम से सामाजिक ताने-बाने को संजोकर रखती हैं। सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत स्वयंसेवकों को शपथ दिलाते हुए, जेसीआई भिवानी डायमंड ग्रुप ने सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस कैप और बैज देने का ऐलान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कामना कौशिक एवं डॉ मोहनलाल ने जेसीआई भिवानी डायमंड ग्रुप का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इसके अलावा, 13 स्वयंसेवकों ने एक महीने तक हनुमान ढाणी में बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की शपथ ली। स्वयंसेविका छवि ने बाल शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हुए, एक महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने बाल मजदूरी रोकने और बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए 10 स्वयंसेवकों की एक टीम के साथ भिवानी और चरखी दादरी में अभियान शुरू किया। इस अभियान का उद्देश्य भट्टों, ढाबों और घरों में काम कर रहे छोटे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है।इस अवसर पर काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button