राष्ट्रीय

SMS अस्पताल आग हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ा, अब तक 8 लोगों की जान गई

राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस हादसे में 8मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टरों, नर्सों और दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी अनुराग धाकड़ ने कहा कि लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. हमारे मरीज पहले से ही बहुत गंभीर हालत में थे. ज़्यादातर मरीज कोमा में थे. आग से निकलने वाले टॉक्सिक गैसों के कारण मरीजों की हालत और बिगड़ गई. उन्हें लगातार सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी. हमने उन्हें निचली मंजिल के आईसीयू में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए.

अनुराग धाकड़ ने बताया कि 6 मरीज हताहत हुए थे जबकि पांच अभी भी गंभीर हैं. मृतक मरीजों में से दो महिलाएं और चार पुरुष हैं. हमने 24 लोगों को निकाला है, जिसमें 11 ट्रॉमा आईसीयू में और 13 बगल वाले आईसीयू में थे.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे अस्पताल

एसएमएस अस्पताल में आग लगने की घटना पर राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, शॉर्ट सर्किट के कारण आईसीयू में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां आए हैं. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. कुछ लोगों की जान चली गई है. एसएमएस प्रशासन हताहतों की संख्या जारी करेगा. 24 में से अधिकांश को बचा लिया गया है. उनका पूरा इलाज हमारी प्राथमिकता है. बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

सुरक्षा व्यवस्था और फायर सिस्टम की समीक्षा

फिलहाल, अस्पताल प्रशासन ने आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं. जबकि पुलिस और फॉरेंसिक टीम आग लगने की वजह की विस्तृत जांच में जुटी है. इस हादसे के बाद पूरे अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और फायर सिस्टम की समीक्षा भी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button