हरियाणा

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन 9 व 25 जुलाई को

9 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर, 25 को धरना देकर जाएंगे रोष

भिवानी, (ब्यूरो): चौ. बंसीलाल सामान्य अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रवैये को लेकर बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी रोष बना हुआ है। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन भिवानी के प्रधान रविन्द्र कुमार ने बताया कि 26 जुन को सीएमओ द्वारा बहुउद्देशीय महिला कर्मचारियों की एक बैठक बुलाई गई थी। उस बैठक में सीएमओं ने अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया तथा उन्हें तरह-तरह की धमकी दी। जिसके कारण उन्हें रोष बना हुआ है। सीएमओ के इस रैवये को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, भिवानी डीसी व एसपी को शिकायत दी। शिकायत के माध्यम से उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सीएमओ को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए तथा अपने शब्दों को वापस लेते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति स्नेह व प्यार का रवैया बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वे अपने रवैये को नहीं सुधारते हैं तो बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी 9 जुलाई को काले बिल्ले लगाकर कार्य करेंगे तथा 25 जुलाई को सीएमओ कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर उसके बावजूद भी वे अपना तानाशाही व्यवहार रखते हैं तो एसोसिएशन आगामी रणनीति बनाने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गीता देवी, सचिव महिपाल श्योराण, उपप्रधान चंचल, सह सचिव औमबीर, संगठन सचिव सुमेर सिंह, प्रेस सचिव नरेश कुमार, मुख्य सलाहकार रोहताश समेत अनेक बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button