गोलीकांड से अधिवक्ताओं व आमजन में है डर का माहौल : शिवकुमार बेडवाल
भिवानी, (ब्यूरो): बीते दिनों भिवानी न्यायालय परिसर में हुए गोलीकांड के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिससे कोर्ट परिसर में वकीलों और आम जनता के बीच दहशत का माहौल है। ह्यूमन राइट्स एंड एंटी करप्शन कौंसिल के चेयरमैन एडवोकेट शिवकुमार बेडवाल व सचिव एडवोकेट अजय संभ्रवाल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करने न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं को सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को मांगपत्र सौंपा। पुलिस अधीक्षक को सौंपे मांगपत्र में चेयरमैन एडवोकेट शिवकुमार बेडवाल व सचिव एडवोकेट अजय संभ्रवाल ने कहा कि हाल ही में कोर्ट परिसर में कुछ अज्ञात लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना से वकीलों और आम जनता में डर का माहौल है और परिसर में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि न्यायालय परिसर में एक पुलिस पोस्ट की स्थापना की जाए और एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को इसकी जिम्मेदारी दी जाए। इस अवसर पर कौंसिल राज्य आयुक्त अधिवक्ता रवि राय, कौंसिल के यूथ विंग के जिला अध्यक्ष श्रीकांत परमार, सुमित श्योराण, अमित मलिक, निशांत ढ़ांडा, विजय सुई, रिंकू राहर, महेंद्र यादव, सुशांत पंडित, पवन गौतम सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे।




