देशभर में पांचवें चरण का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक हुआ 56.68 प्रतिशत वोटिंग
देश में पांचवें चरण की वोटिंग सोमवार को खत्म हो गई। 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक, देशभर में शाम पांच बजे तक 56.68 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। शाम छह बजे तक वोटिंग जारी रहेगी
देश में पांचवें चरण की वोटिंग सोमवार को खत्म हो गई। 8 राज्यों की 49 लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ। चुनाव आयोग के मुताबिक, देशभर में शाम पांच बजे तक 56.68 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। शाम छह बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक बिहार में 52.35 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर 54.21 प्रतिशत, झारखंड 61.90 प्रतिशत, लद्दाख 67.15 प्रतिशत, महाराष्ट्र 48.66 प्रतिशत, उड़ीसा 60.55 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 55.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
इस चरण में उत्तर प्रदेश में अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, लखनऊ समेत 14 सीटों पर मतदान हुआ। अमेठी से भाजपा नेता स्मृति ईरानी तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं। लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा राहुल गांधी पहली बार सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से चुनावी मैदान में हैं। इन सभी दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपने परिवार के साथ वोट डाला।
वहीं, मुंबई में सिने जगत से लेकर क्रिकेटर और बिजनेसमैन भी वोट डालने पहुंचे। अभिनेता अक्षय कुमार, वरुण धवन, ईशान खट्टर, राजकुमार राव, सनी देओल, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, गोविंदा, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्याराय बच्चन समेत कई दिग्गज कलाकारों ने मतदान किया। इसके अलावा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ वोट डालने पहुंचे। सूर्यकुमार यादव, आजिक्य रहाणे ने भी मुंबई में वोट किया।