देश के विभाजन का पहला कदम है देशवासियों का विभाजन : दलीप सिंह सांगवान
भिवानी, (ब्यूरो): देश के वर्तमान हालात पर चर्चा के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा सेक्टर 13 में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता सत्यवान दुहन ने की । चर्चा में भाग लेते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक दलीप सिंह सांगवान ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए व अपने संबोधन की शुरुआत की । उन्होंने बताया कि किसी देश के विभाजन का पहला कदम होता है विभिन्न मुद्दों पर देशवासियों का विभाजन करना ढ्ढ देश की आजादी के समय भी आरएसएस जैसी धार्मिक ताकतों ने देशवासियों को बांटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी । उसी का परिणाम रहा जो देश टुकड़ों में बट गया व देश भर में लाखों लोगों की जान माल का नुकसान हुआ। देश की आजादी के बाद देश के इतने बुरे हालात कभी नहीं हुए जो 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद से चल रहे हैं । भाजपा का सत्ता में आना भी देशवासियों का धर्म व जाति में बटवारा था। आरएसएस समर्थित भाजपा के सत्ता हथियाना के बाद देश में धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय संघर्ष व क्षेत्रीयता और गहराती चली जा रही है। देश का हर वर्ग अपने आप को अलग थलग महसूस करने लगा है द्य सरकार खुद आतंक की पर्याय बन गई है । धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है , जातीयता को बढ़ावा दिया जा रहा है , धांधली से चुनाव जीते जा रहे हैं । देशवासी भय की स्थिति में है इससे स्पष्ट होता है कि देश के विभाजन का पहला कदम पूरा हो चुका है । इस अवसर पर ताराचंद, महिपाल, आजाद सिंह, रतीभान, झब्बन, आनंद, धर्मपाल, नवीन एवं भोला उपस्थित रहे ।




