Life Style

सावन में हाथों पर रचाएं मेहंदी के ये डिजाइन, सहेली भी करेगी तारीफ

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इसमें दोनों हाथों पर मोर बनाया गया है और आसपास सिंपल डिजाइन डाला गया है. ये डिजाइन बहुत ही सुंदर और यूनिक लग रहा है. इस तरह का थ्री डी मेहंदी डिजाइन आजकल काफी लोकप्रिय है.

1 / 6

इस मेहंदी डिजाइन में मोर, कमल का फूल, हाथों और जाली का डिजाइन डाला गया है. जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. आप भी सावन के इस महीने में अपने हाथों पर मेहंदी का ये डिजाइन लगा सकती हैं. कमल का फूल और हाथी के चित्र को थ्री डी डिजाइन दिया गया है. ( Credit : avantimehendiart )

इस मेहंदी डिजाइन में मोर, कमल का फूल, हाथों और जाली का डिजाइन डाला गया है. जो बहुत ही सुंदर लग रहा है. आप भी सावन के इस महीने में अपने हाथों पर मेहंदी का ये डिजाइन लगा सकती हैं. कमल का फूल और हाथी के चित्र को थ्री डी डिजाइन दिया गया है.

2 / 6

अगर आपको सिंपल मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. आजकल मेहंदी के गोल डिजाइन काफी ट्रेंड में है, इसमें गोला बनाकर अगर कमल का फूल बनाया गया है और उसके आसपास जाली और पत्तियों का डिजाइन डाला गया है. ( Credit : cjmehndi_designe )

अगर आपको सिंपल मेहंदी लगाना पसंद है, तो आप इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. आजकल मेहंदी के गोल डिजाइन काफी ट्रेंड में है, इसमें गोला बनाकर अगर कमल का फूल बनाया गया है और उसके आसपास जाली और पत्तियों का डिजाइन डाला गया है.

3 / 6

मेहंदी का ये डिजाइन सिंपल और सुंदर लग रहा है. इसमें पत्तियों का आकार बनाकर आसपास में थ्री डी डिजाइन भरा गया है. इसके अलावा जाली के डिजाइन से इसे कंप्लीट कर गया है. अगर आपको मेहंदी लगानी आती है, तो आप ये डिजाइन घर पर लग सकती हैं. ( Credit : kaur_designs1 )

मेहंदी का ये डिजाइन सिंपल और सुंदर लग रहा है. इसमें पत्तियों का आकार बनाकर आसपास में थ्री डी डिजाइन भरा गया है. इसके अलावा जाली के डिजाइन से इसे कंप्लीट कर गया है. अगर आपको मेहंदी लगानी आती है, तो आप ये डिजाइन घर पर लग सकती हैं.

4 / 6

नई नवेली दुल्हन मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें जाली और कई डिजाइन डाला गया हैं. अगर आपको भरे हाथ मेहंदी डिजाइन पसंद है, तो आप मेहंदी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं. ( Credit : amitmehandiarts1 )

नई नवेली दुल्हन मेहंदी के इस डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. इसमें जाली और कई डिजाइन डाला गया हैं. अगर आपको भरे हाथ मेहंदी डिजाइन पसंद है, तो आप मेहंदी के इस डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं.

5 / 6

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इससमें कमल का फूल, हाथी और जाली का डिजाइन बनाया गया है. नई नवेली दुल्हन के लिए मेहंदी का ये डिजाइन बेस्ट रहेगा. आप अपनी पसंद के मुताबिक इस डिजाइन में बदलाव कर सकती हैं. ( Credit : mitali_meharwade_mehendi )

मेहंदी का ये डिजाइन बहुत ही सुंदर लग रहा है. इससमें कमल का फूल, हाथी और जाली का डिजाइन बनाया गया है. नई नवेली दुल्हन के लिए मेहंदी का ये डिजाइन बेस्ट रहेगा. आप अपनी पसंद के मुताबिक इस डिजाइन में बदलाव कर सकती हैं.

Related Articles

Back to top button