दिल्ली

दिल्ली मेट्रो में लगी आग!, राजीव चौक स्टेशन पर दिखीं आग की लपटें…यात्रियों में दहशत

देश में भीषण गर्मी के बीच अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में आग के मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात हो या फिर दिल्ली के विवेक विहार में आग की घटना। दोनों घटनाओं ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस बीच दिल्ली मेट्रो में भी आग लगने की घटना सामने आई है।

देश में भीषण गर्मी के बीच अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में आग के मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात हो या फिर दिल्ली के विवेक विहार में आग की घटना। दोनों घटनाओं ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस बीच दिल्ली मेट्रो में भी आग लगने की घटना सामने आई है। दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। वीडियो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का है। विडियो में मेट्रो स्टेशन की डिजिटल क्लॉक में समय 6.23 मिनट देखा जा सकता है। दिल्ली मेट्रो की तरफ से पूरी घटना की हकीकत बताई गई है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से इस मामले में बयान दिया गया है। DMRC के प्रिंसिपल एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा कि एक वायरल वीडियो में ट्रेन की छत से हल्की आग निकलती दिखाई दे रही है। यह घटना राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हुई। ट्रेन वैशाली की तरफ जा रही थी और शाम 6.21 बजे ट्रेन के ऊपर लपटें निकलने लगीं। इस घटना को पैंटोग्राफ फ्लैशिंग कहते हैं। इलेक्ट्रिक इंजन के ऊपर लगे यंत्र को पैंटोग्राफ कहते हैं, जिसका काम इंजन तक बिजली पहुंचाना होता है।

पैंटोग्राफ फ्लैशिंग यात्रियों को खतरा नहीं
OHE (पटरी के ऊपर लगे बीजिली के तार) और पैंटोग्राफ (तार से इंजन तक बिजली पहुंचाने वाला यंत्र) के बीच जब कोई बाहरी चीज फंस जाती है, तब ऐसा होता है। हालांकि, इससे यात्रियों को किसी भी तरह का खतरा नहीं होता है। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की मूल वजह क्या थी। (बाहरी सामान क्या था और कैसे वहां पर फंसा) इसकी जांच की जाएगी।

5 मिनट बाद रवाना हुई ट्रेन
जिस पैंटोग्राफ में आग लगी थी, उसे तुरंत अलग कर दिया गया और 5 मिनट के देरी के बाद ट्रेन अन्य पैंटोग्राफ के साथ वैशाली के लिए रवाना हो गई। ट्रेन में मौजूद अन्य पैंटोग्राफ इसके संचालन के लिए पर्याप्त थे। इस मामले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button