डीएलएसए आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है: रितु यादव

फरीदाबाद, (ब्यूरो): जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा आपदा पीडि़तों को विधिक सेवाएँ योजना के अंतर्गत गाँव कावरा, फरीदाबाद में बाढ़ राहत शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में समिति के सदस्यगण, पारा लीगल वॉलंटियर्स तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शिविर के दौरान रितु यादव मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण फरीदाबाद ने स्वयं बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याएँ सुनीं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण हमेशा आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने विशेष रूप से यह अपील की कि जिन ग्रामीणों को ई- क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी क्षति का विवरण अपलोड करने में कठिनाई हो रही है, वे चिंता न करें। इसके लिए प्राधिकरण ने प्रत्येक गाँव क्लस्टर में पारा लीगल वॉलंटियर्स को नियुक्त किया है, जो प्रभावित लोगों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड कराने में उनकी पूरी सहायता करेंगे। राहत शिविर के अंतर्गत जरूरतमंद परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री वितरित की गई, जिसमें आटा पैकेट, चावल, अरहर दाल, मसूर दाल, खाद्य तेल और नमक शामिल थे। इसके अतिरिक्त, साड़ी प्रत्येक महिला को प्रदान की गई, जिससे न केवल भोजन संबंधी जरूरतें पूरी हुईं बल्कि महिलाओं को भी सम्मानजनक सहयोग मिला। गांव कावरा के सरपंच कृष्ण ने जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कदम ग्रामवासियों के लिए बहुत बड़ी राहत है और इससे लोगों में विश्वास और आशा का संचार हुआ है।
जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा आयोजित यह राहत शिविर न केवल बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल सहयोग का साधन बना, बल्कि यह भी प्रमाणित किया कि प्राधिकरण हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ा है और न्याय, राहत और सहायता पहुँचाने के अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभा रहा है।