हाय हाय ये मजबूरी : 2 हजार करोड रुपए के मालिक, चुनाव जीतने के लिए बन गया पल्लेदार
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । कुरुक्षेत्र । संवाददाता । कहते हैं चुनाव जीतने के लिए आदमी कुछ भी करता है । नेताजी कभी खेत में फसल काटता है तो कोई नेता चाय की दुकान पर चाय बनाता है । कोई जूते पर पॉलिश करता है तो कोई कुछ अजब गजब काम करके जनता को भरमाने की कोशिश करता है ।
कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते कल से वायरल हो गया है और वीडियो है भी नेताजी का । और यह नेताजी भी कोई छोटे-मोटे नेताजी नहीं है । उनकी माताजी भारत की सबसे अमीर महिला है । उनका नाम है सावित्री जिंदल, और जो नेताजी है उनका नाम है नवीन जिंदल नवीन जिंदल 2000 करोड रुपए के मालिक हैं । तो समझा जा सकता है कि चुनाव जीतने के लिए 2000 करोड रुपए का मालिक क्या क्या कर सकता है।
दरअसल नवीन जिंदल हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उम्मीदवार हैं । कल जब वह अपने चुनाव का प्रचार कर रहे थे तो चुनाव का प्रचार करते-करते वह पहुंच गए अनाज मंडी में। अनाज मंडी में बातों बातों में लोगों ने कह दिया कि नेताजी को तो हम तब मानेंगे जब नेताजी गेहूं की एक बोरी उठाकर दिखाएं और ट्रक में लोड करें । फिर क्या था बात आन बान और शान की थी और चुनाव का माहौल भी है आओ देख न ताव नेताजी ने गेहूं की एक बोरी जिसका वजन लगभग 50 किलो होता है कंधे पर उठे और ट्रक में लोड कर दी । नेताजी के समर्थकों ने तालियां बजा दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।
मगर विरोधी दल के नेताओं को कैसे यह बात हजम हो जाती की नेताजी तो अब लोगों के बीच छा गए तो उन्होंने इस पर तंजकाश दिया । आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग दादा ने सोशल मीडिया पर लिखा ,
किसानों ने ले ली बीजेपी की जान ,
पहलवान बेटियों का बीजेपी ने किया था अपमान,
किसानों के बेटों का अग्नि वीर लाकर चकनाचूर किया जब स्वाभिमान,
तब आप कहां थे श्रीमान !
खैर यह तो बात है पक्ष की और विपक्ष की पक्ष का काम है अपने आप को अच्छा बताना और विपक्ष का काम है उनके काम में कमियां निकालना पर आप जागरूक मतदाता है सिर्फ नेताजी के बुरी उठा देने पर मत जाइएगा जब भी कोई भी नेता किसी भी पार्टी का नेता आपके पास चुनाव में वोट मांगने के लिए आए तो उनसे सवाल जवाब जरूर करिएगा और मतदान के दिन वोट जरूर कीजिएगा।