हरियाणा

सोनीपत से दिल्ली एयरपोर्ट का सफर होगा आसान, लोगों को घंटों की लंबी परेशानी से मिलेगी निजात

ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब खबर यह है कि दिल्ली के ट्रैफिक जाम से निजात के लिए 8 हजार करोड़ की लागत से 75.71 किलोमीटर लंबा अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (यूईआर-II) बनाया गया है। इस एक्सप्रेसवे का काम लगभग पूरा हो ही चुका है। इस पर बनी दोनों टनल में भी 24 घंटे का ट्रायल रन शुरू हो गया है। इसका उद्घाटन अगले दो महीने में यानि अगस्त में किया जाएगा। यह अलीपुर में अम्बाला-दिल्ली नेशनल हाईवे-44 (जीटी रोड) से शुरू होकर रोहिणी, मुडका, नजफगढ़, द्वारका होते हुए महिपालपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एनएच-48 तक जाएगा। आगे टनल इसे द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ती है।

हरियाणा समेत इन राज्यों को होगा फायदा 

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक जाता है। यूईआर-II से हरियाणा के 5 हाईवे सीधे कनेक्ट किए हैं। अलीपुर के पास एनएच-44, सोनीपत के बड़वासनी से बवाना एनएच 344पी, बहादुरगढ़ बाइपास से एनएच-9, दिल्ली-गुरुग्राम एनएच-48 व द्वारका एक्सप्रेसवे को जोड़ा है। इससे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) का सफर अलीपुर से डेढ़ घंटे के बजाय 25 मिनट, गुरुग्राम से 1 घंटे की जगह 20 मिनट, बहादुरगढ़ से एक घंटे के बजाय 25 मिनट में पूरा होगा। यानी सोनीपत समेत हरियाणा के जीटी बेल्ट के जिलों से एयरपोर्ट जाने में करीब 1 घंटा कम लगेगा। इसका फायदा हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जेएंडके, राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड को भी होगा।

इतनी होगी वाहनों की स्पीड लिमिट

जानकारी हेत बता दें कि यूईआर-II पर कार की स्पीड लिमिट 80, भारी वाहनों की 60 है। यूईआर-II का 38 किमी. हिस्सा अलीपुर से महिपालपुर तक जाएगा। यूईआर-II को दिल्ली-गुरुग्राम एनएच-48 से जोड़ती है। 29 किमी. लंबे द्वारका एक्सप्रेसवे का 11 मार्च 2024 को उ‌द्घाटन हो चुका है। यह महिपालपुर में शिव मूर्ति से गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक जाता है। यूईआर-II से कनेक्टिंग के लिए हरियाणा की तरफ 4 लेन के 2 रोड बनाए हैं। एक बवाना से सोनीपत के बड़वासनी बाइपास तक 29.60 किमी. लंबा एनएच-344 पी है। दूसरा दिचाऊं कलां से बहादुरगढ़ बाइपास तक 7.2 किमी. रोड है।

Related Articles

Back to top button