हरियाणा

17 अगस्त को नरवाना में सीएम सैनी करेंगे धन्यवाद रैली, कृषण बेदी बोले- ये आयोजन नहीं, भविष्य की नींव…

नरवाना : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी नरवाना पहुंचे, जहां उन्होंने सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। बैठक के बाद मंत्री कृष्ण बेदी ने जी मीडिया संवाददाता गुलशन चावला से बात करते हुए कहा कि 17 अगस्त को नरवाना की मेला मंडी में होने वाली धन्यवाद रैली ऐतिहासिक होगी। उन्होंने दावा किया कि उस दिन मुख्यमंत्री नायब सैनी नरवाना को विकास की करोड़ों की सौगात देंगे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की विकास एवं धन्यवाद रैली के लिए तैयारियाँ जोरों पर हैं और कार्यकर्ताओं से बड़े प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली जा रही है। मंत्री बेदी ने कहा, “ये रैली सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि नरवाना के भविष्य की नींव साबित होगी।”

मुख्य घोषणा

  • रजवाहे की रिमॉडलिंग
  • नहरी विभाग के कार्यों का विस्तार
  • बिठमड़ा माइनर को नहर में बदलने की योजना
  • धरौदी माइनर में 16 दिन तक पानी प्रवाह की योजना

इसके अलावा, मुख्यमंत्री नया बस स्टैंड, नया रेस्ट हाउस, नागरिक अस्पताल की नई बिल्डिंग की आधारशिला भी रखेंगे।

Related Articles

Back to top button