महिला टीचर मनीषा के विरोध में विभिन्न संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया
बवानीखेड़ा,(कोकचा): गांव सिंधानी में हुई महिला टीचर मनीषा की हत्या के विरोध में महिला महाविद्यालय बवानीखेड़ा के विभिन्न छात्रों सगठनों ने रोष प्रदर्शन किया, वही कस्बा की पूर्व पार्षद एवं हरियाणा जागृति मोर्चा की सदस्या मीना चौपड़ा सिंधू ने प्रदर्शनकारियों ने सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। महिला महाविद्यालय बवानी खेड़ा के छात्र और सामाजिक संगठन हरियाणा जागृति मोर्चा , बजरंग दल , मनीषा की हत्या के विरोध में सडक़ों पर उतरे। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। छात्रा काफी यादव ,स्वीटी ,कविता ,अंतरा, आशा, मधु ,मोनिका ,सपना, पूजा ,राखी ,आशु ,सोनिका, अनु ,खुशी ,समरन ,विशाखा, प्रियका ,स्वीटी, नीशा ,लक्ष्मी, सपना, रेखा ,साक्षी, बबीता, बिमला, नीशा ,बसीका तथा छात्रों के प्रदर्शन में समर्थन करने पहुची पूर्व पार्षद एव मोर्चा की सदस्य एडवोकट मीना चौपड़ा, संदीप यादव भास्कर संयुक्त रूप से कहा कि मनीषा की निर्मम हत्या से वे बहुत आहत हैं। कस्बा के शहीद गुलाब सिंहँ पार्क के सामने से होते हुए मैन हांसी भिवानी मार्ग पर भी विरोध प्रदर्शन किया तथा नारी बाजी शासन व प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।




