हरियाणा

बारिश के पानी से बर्बाद हुई फसल का मांगा मुआवजा

भिवानी (ब्यूरो): मानसून की भारी बारिश ने भिवानी जिले के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खेतों में जलभराव की समस्या से जूझ रहे गांव तिगड़ाना के किसान सोमवार को उपायुक्त दरबार पहुंचे तथा उन्होंने उपायुक्त से जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करने और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की। गांव तिगड़ाना के किसान प्रीतम और अनिकेत ने बताया कि लगातार बारिश के कारण उनके गांव में करीब 70 एकड़ की फसल पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। उनके पास इस पानी को निकालने का कोई साधन नहीं है, जिससे उनकी मेहनत और लागत दोनों बर्बाद हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इस जलभराव के कारण उनकी फसलें पूरी तरह से डूब चुकी हैं, जिससे वे आर्थिक बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। किसानों ने उपायुक्त को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि न केवल मौजूदा फसल बर्बाद हुई है, बल्कि खेतों में पानी खड़ा होने की वजह से वे अगली फसल की बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button