उत्तराखंड के दिनेशपुर में बड़ा हादसा होते होते टला, नहीं तो चली जाती कई लोगों की जान
दिनेशपुर : दिनेशपुर नगर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया दरअसल मामला बीती रात की है 33 हजार केवी की बिजली की लाइन जफरपुर मार्ग से होता हुआ दिनेशपुर शहर से पावर हाउस तक गई हुई है। बीती रात अवैध खनन से लोडेड डंपर ने 33 हजार केवी लोहे के खम्बे जोरदार टक्कर मारा। दो खम्बों में से एक खंभे को मिट्टी से उखाड़ गया। और डंपर में कहीं फस गया डंपर रगड़ हुआ खंबे को करीबन 400 मी दूर ले जाकर दूसरे बिजली के खंभे से फंसा कर गाड़ी से निकाला और फरार हो गया इस बारे में बिजली विभाग के जेई अपसान सैफी मैं कहां है कि बीती रात्रि को ओवरलोडिंग डंपर के द्वारा जो खंबा उखाड़ गया है कोई बड़ा हादसा हो सकता था उक्त घटना को स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया है साथ ही पुलिस को लिखित सूचना दी गई है पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द डंपर चालक व मलिक को पकड़ लिया जाएगा उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी