हरियाणा

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में आज एसीएस के नाम ज्ञापन सौंपेंगे बिजली कर्मचारी: बल्लू बामला

भिवानी, (ब्यूरो): ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन लगातार सातवें दिन वीरवार को जारी रहा। कर्मचारियों ने सरकार की पॉलिसी के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी की। आनलाईन ट्रांसफर पालिसी के विरोध में शुक्रवार को यहां कार्यकारी अभियंता के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव (पावर) को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वीरवार को एचएसईबी वर्कर यूनियन संबंधित हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सिटी यूनिट, भिवानी ने कार्यकारी अभियंता के कार्यालय पर   प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी कर आनलाइन ट्रांसफर पालिसी को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की। वीरवार को विरोध की अध्यक्षता एचएसईबी के सर्कल सचिव मनोज बल्लू बामला ने की। मंच संचालन यूनिट वरिष्ठ उपप्रधान मोंटी कुमार ने किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सर्कल सचिव मनोज बल्लू बामला ने कहा कि आनलाइन ट्रांसफर पालिसी में उच्चाधिकारी अपने चहेतों को उसी जगह पर रखने के लिए सीटों को ब्लाक कर देते हैं। जिससे आम कर्मचारी को दूर दराज के क्षेत्रों में नौकरी करने पर मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पिछले कई वर्षों से आनलाइन ट्रांसफर पालिसी का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने बिजली कर्मचारियों से आहवान किया कि अपने हकों की लड़ाई के लिए आयोजित किए जा रहे इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में बढ़चढक़र भाग लें। आज के विरोध प्रदर्शन में रमेश यादव, अनिल कादमा, पवन धनाना, नीशू, उमेश, सुरेन्द्र एफएम, सुदर्शन यादव,अनिल, नरेश तालू, विनोद, मनीष कालीरमन, रामबीर सिंह, संजय तालू,  पवन पहलवान, प्रदीप सीए, अशोक बेनीवाल, विकास सांगवान, सुनील चहल, नरेश पंघाल,  पवन जेई,  विनय सांगवान, राकेश, विनोद, पूजा लाइनमैन, पूजा एएलएम, दिनेश, कपिल एएफमएम,   मनप्रीत सिंह, राजेश सुमरा खेड़ा, जितेंद्र मोनी, प्रदीप नंदा, मनोज कौशिक, योगेंद्र पानू, सुधीर लाईनमैन, प्रदीप कुमार, दीपक गोयल, अजीत घणघस जेई , पवन जेई, श्रवण कुमार, जोगेंद्र घणघस, विशाल गहलावत, राजेश सिंघवा, बाबूलाल,  रामबीर शिमली, राधे, राजकुमार एएफएम, ईश्वर राणा, कमलेश, बाला देवी, मंजु देवी व पिंकी देवी समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button