ब्रह्मावत्सों ने हरिपुर गीता पाठशाला की मनाई 25वीं वर्षगांठ
भिवानी, , (ब्यूरो): प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की शाखा सिद्धि धाम में ब्रह्मावत्सों द्वारा हरिपुर गीता पाठशाला की 25वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई तथा सभी ब्रह्मावत्सों ने नव वर्ष पर परमपिता परमात्मा शिव से विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। शाखा प्रमुख राजयोगिनी बीके सुमित्रा बहन ने कहा कि यह नव वर्ष हम सभी के जीवन में नई खुशियां, नई उमंग लेकर आए और नवजीवन में नया कुछ करने का संदेश सभी प्राणियों को देते चलें क्योंकि ब्रह्माकुमारीज का यह नारा है सारा विश्व हमारा है। उन्होंने कहा कि अपनी आत्मिक ज्योति जलाते हुए विश्व बंधुत्व का संदेश देते चले। इस अवसर पर बीके प्रेम बहन रोहतक, बीके आरती, बीके सुनीता हरिपुर, कुमारी राघवी, बीके रामनिवास, बीके भीम व मीडिया कॉर्डिनेटर बीके धर्मवीर सहित अनेक ब्रह्मावत्स उपस्थित रहे।
