डीसी ने गांव निनान में रात्रि दरबार लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
वरिष्ठ नागरिकों की पूरी टिकट काटने वाली प्राइवेट बसों के नंबर नोट कर प्रशासन को दें, होगी सख्त कार्रवाई बसों में सीटों पर आरक्षण व्यवस्था अंकित की जाए
भिवानी,(ब्यूरो): डीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों से जो निजी बसें पूरा किराया लेती है, उन बसों का नंबर नोट किया जाए ताकि उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके। उन्होंने हरियाणा राज्य परिवहन के भिवानी महाप्रबंधक दीपक कुंडू को निर्देश दिए कि सभी बसों की सीटों पर आरक्षण व्यवस्था को अंकित करवाया जाए ताकि महिलाओं, वरिष्ठजन व दिव्यांगजन के लिए आरक्षित सीटों पर वे बैठ सकें। उन्होंने परिवार पहचान पत्र व वोटर आईडी में यदि किसी प्रार्थी का नाम, आय या अन्य कोई त्रुटि है तो उन्हें तुरंत ठीक किया जाए ताकि उन्हें सरकार की योजनाओं का फायदा मिल सके। डीसी साहिल गुप्ता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा गांव निनान स्थित कम्यूनिटी सेंटर-शहीद स्मारक प्रांगण में रात्रि ठहराव कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे। डीसी ने सरपंच रामकुमार मांगेराम भगत द्वारा रखी गई गांव की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन दिया। डीसी के समक्ष ग्रामीण राजकपूर ने ई-लाइब्रेरी बनवाने, खेल नर्सरी की शैड बनवाने, अवैध झुग्गी हटवाने, वाटर वर्कस में टैंक बनवाने की समस्या रखी। 100-100 गज के प्लाट दिलवाने की मांग पर डीसी ने कहा कि पंचायती जमीन उपलब्ध होने पर प्लाट अलॉट कर दिए जाएंगे।
डीसी ने सभी शिकायतों को गौर से सुनकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों का प्राथमिकता से निपटारा करें। डीसी ने नगर परिषद, क्रीड विभाग, बिजली निगम, सिंचाई विभाग और पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की समस्याओं का स्थाई समाधान करें। कार्यक्रम में वहीं दूसरी ओर पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, क्रीड, महिला एवं बाल विकास विभाग, बिजली निगम आदि विभिन्न विभागों ने स्टार लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने डीसी साहिल गुप्ता, एसएसपी सुमित कुमार, एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम अनिल कुमार, सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य व डीडीपीओ सोमबीर कादयान का स्वागत किया।




