हरियाणा

मॉडल संस्कृति स्कूल में जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

भिवानी, (ब्यूरो): डाइट भिवानी की ओर से मॉडल संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय कार्टून पोस्टर स्लोगन निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई । यह प्रतियोगिता दो समूह में कराई गई पहले समूह में छठी से आठवीं तक के छात्र व दूसरे समूह में नवमी से 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। खंड स्तर पर प्रथम विजेता ने जिला स्तरीय कार्टून निबंध स्लोगन पोस्टर और वाद विवाद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी मोनिका कौशिक की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विवेक कुमार व नीरज सुपर्णा का कोऑर्डिनेटर के रूप में सहयोग रहा। कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित पोस्टर मेकिंग में अंकिता, स्लोगन राइटिंग में खुशबू, कार्टून मेकिंग में नीतिका प्रथम रहे स्थान पर रहे। कक्षा 9वी से 12वीं में वाद विवाद प्रतियोगिता में आशा व उषा, निबंध प्रतियोगिता में सिमरन और स्लोगन राइटिंग में अंजलि ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में डॉ सुधा, डॉ मीनाक्षी, संजय कुमार, अशोक कुमार, रिचा, राजित, निर्मल, पूजा शर्मा, वेयर डॉ आनंद कुमार जज की भूमिका में रहे।

Related Articles

Back to top button