एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

रेपिडो से बुकिंग कर तीन बदमाशों ने लूटी बाइक

गुड़गांव: रेपिडो से बुकिंग कर बाइक बुलाने के बाद तीन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने बाइक चालक को पीटने के बाद उसकी बाइक और मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में मूल रूप से फर्रूखाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले सूरज कुमार ने बताया कि वह गुड़गांव के सेक्टर-74 में किराए पर रहता है और रेपिडो बाइक चलाता है। जब वह सेक्टर-47 के पास मौजूद था तो उसे रेपिडो से एक बुकिंग आई। इस बुकिंग की लोकेशन उससे करीब 600 मीटर दूर थी। जब वह मौके पर पहुंचा और दिए गए नंबर पर संपर्क किया तो बुकिंग करने वाले ने उसे दूसरी तरफ बुला लिया।

जैसे ही वह लोकेशन के नजदीक पहुंचा तो युवक ने उसे रुकवा लिया और बाइक रुकते ही तीन युवक आ गए जिनमें से एक ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। दूसरे ने उससे मारपीट कर पार्क में ले जाने का प्रयास किया, लेकिन जब सूरज ने मना कर दिया तो आरोपी उससे मारपीट करते हुए बाइक व उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों की मदद से उसने पुलिस और अपने पिता को सूचना दी। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button