हरियाणा

जाखल में चुनाव के बीच वार्ड 4 में EVM मशीन खराब, इंजीनियर टीम ने आकर…

टोहाना: हरियाणा निकाय चुनाव को लेकर आज सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू है। इसी कड़ी में जाखल में चुनाव के बीच वार्ड 4 में ईवीएम मशीन खराब हो गई थी जिसे कुछ समय बाद टेक्निशन ने आकर ठीक कर दिया। मशीन खराब होने की सूचना पाकर भाजपा चेयरमेन प्रत्याशी सुरेंद मित्तल मौके पर पहुंचे जहां करीबन तीस मिनट बाद मशीन को ठीक कर दिया गए।

भाजपा चेयरमेन प्रत्याशी सुरेंद मित्तल ने बताया कि वार्ड चार में अध्यक्ष पद की वोटिंग को लेकर रखी मशीन खराब हो गई थी जिसे इंजीनियर टीम ने आकर ठीक कर दिया है। मित्तल ने कहा कि अब चुनाव शांतिपूर्ण जारी है किसी तरह की खराबी नहीं है।

Related Articles

Back to top button