हरियाणा

5 घण्टे की मस्कत के बाद ग्रामीणों ने क्रेन व आक्सीजन की सहायता से कुएं गिरे सांड को निकाला

कोसली, (ब्यूरो): बुधवार को गांव नाहड़ के पुराने कुएं में सांड गिर गया जिसकी सुचना लगते ही सरपंच महेन्द्र यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सांड को निकालने का प्रयास किया ,लेकिन जब काबू नही चला तब सरपंच महेंद्र सिंह ने जेसीबी मशीन व क्रेन को बुलाया ,लेकिन कुएं में निकाले गए व्यक्ति को आक्सीजन कम मिलने के कारण असफल रहे ।कुएं से सांड को निकालने वाले व्यक्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी बेल्ट, आक्सीजन सिलेण्डर और मास्क कि व्यवस्था करके गौ भक्त जीतू बादल को सुरक्षा यंत्रों से सुरक्षित करके कुएं में भेजा और उन्होंने बड़ी दिलेरी और सुझबुझ से सांड को सेफ्टी बेल्ट बांधकर क्रेन की साहयता से सुरक्षित कुएं से बाहर निकाला गया ।भगवान की कृपा से कुएं में गिरकर भी सांड को कोई चोट नही लगी और वह ग्रामीणों की पांच घंटे की कड़ी मेहनत और कोशिश से सफलतापूर्वक सांड को कुएं से बाहर निकालने में सफल रहे। कुएं में जाकर सांड को बेल्ट बांधने गए गौ भक्त जीतू बादल को ग्राम पंचायत सरपंच महेंद्र सिंह एवं ग्रामीणो ने की बहादुरी और साहस की सहराना करते हुए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गांव के सरपंच महेन्द्र सिंह यादव , सामाजिक संगठन जाग्रति मंच के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश नाहड़, कपिस यादव,समशेर सिंह, अनिल कुमार, ताराचंद मिस्त्री,विजय कुमार, अमित कुमार पंच , इन्द्रजीत पंच , प्रदीप पंच ,नरेश कुमार, मोग्गी ,भारत , बलबीर सिंह ,चिंटू ,अमरसिंह, सुभाष, सत्यदेव आदि गौ भक्तो एवं ग्रामीणों का सहरानिय सहयोग रहा। सरपंच महेन्द्र सिंह यादव ने कोहारड निवासी मनोज क्रेन सर्विस कोसली व निजी अस्पताल पल्स का आक्सीजन यंत्र उपलब्ध कराने एवं सभी गौ भक्तो और ग्रामीणो का इस सफलतापूर्वक अभियान में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Back to top button