मनोरंजन

सोनाली बेंद्रे ने राज ठाकरे संग अफेयर पर तोड़ी चुप्पी, सालों बाद बोलीं- दोनों के परिवार के बीच…

अपनी फिल्मों के जरिए सोनाली बेंद्रे ने फैन्स को खूब एंटरटेन किया है. आज भी वो चर्चा में रहती हैं, पर वजह है 50 साल की एक्ट्रेस की फिटनेस. इसी बीच उनका एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो एक वायरल वीडियो के बाद उड़ी अफवाह को खारिज करती नजर आईं. एक्ट्रेस को लेकर अफवाह थी कि उनका MNS के प्रमुख राज ठाकरे के साथ अफेयर था. 20 साल बाद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ते हुए कई बातें बताई हैं.

एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद कहा गया कि राज ठाकरे को सोनाली बेंद्रे पर क्रश था. अब ANI को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसे खारिज कर दिया है. साथ ही ऐसी अफवाहों पर नाराजगी भी जताई है. वो कहती दिखी कि- ऐसी बातें करना ठीक नहीं है, क्योंकि इसमें सबका परिवार भी शामिल रहता है.

सोनाली बेंद्रे ने तोड़ी चुप्पी

जैसे ही सोनाली बेंद्रे से राज ठाकरे की क्रश होने का सवाल किया गया. तो एक्ट्रेस ने तुरंत ही रिप्लाई कर दिया. वो कहती हैं- क्या सच में ? पहले उन्होंने कहा- मुझे शक है, पर ठीक है. साथ ही वायरल वीडियो की सच्चाई बताई. वो कहती हैं कि- ”उस वीडियो में मैं अपनी बहन को बुला रही थी. मैं उसी से बात करती दिख रही थी. वो राज ठाकरे के पीछे नहीं थी. मैंने बहन को आने के लिए कहा था. लेकिन इस तरह की बातें करना मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है.”

आगे एक्ट्रेस बोलती हैं कि- शुरुआत से ही राज ठाकरे और उनके परिवार के बाच अच्छा रिलेशन रहा है. परिवार वालों के साथ ही दूसरे लोग भी इससे जुड़े हुए हैं. मैंने कभी बताया नहीं कि, मेरे जीजा क्रिकेटर हैं और वो राज ठाकरे के कजिन के साथ क्रिकेट खेलते थे. साथ ही मेरी बहन की सास कॉलेज में लिटरेचर डिपार्टमेंट में हेड थीं. तो राज के पापा को उन्होंने उनकी वजह से जाना. ऐसे ही कर कोई किसी न किसी वजह से एक दूसरे को जानता है.

सलमान को लेकर क्या कहा था?

एक्ट्रेस ने इस दौरान सलमान खान पर भी बात की थी. वो कहती दिखीं कि 1999 में ‘हम साथ साथ हैं’ के दौरान छोटी-मोटी लडाइयां हो जाती थी. वो क्लोजअप शॉट देते हुए मुंह बनाते थे. हालांकि, जब एक्ट्रेस को हाई-ग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर के बारे में पता लगा, तो सलमान खान उनके लिए दो बार न्यूयॉर्क पहुंच गए. बीमारी के दौरान पूछने आए कि वो ठीक हैं या नहीं.

Related Articles

Back to top button