उत्तर प्रदेश

पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत, दवा की ओवरडोज या अन्य कारण? सहारनपुर में होगा अंतिम संस्कार

पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के इकलौते बेटे अकिल अख्तर की मोहाली में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अकिल को चंडीगढ़-पंचकुला क्षेत्र के एक अस्पताल में गंभीर हालत में लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. परिजन शव को लेकर सहारनपुर पहुंच गए हैं, जहां शव को देर शाम सुपुर्द ए खाक किया जाएगा.

अकिल अख्तर की मौत के बाद पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी शोक की लहर है. शुक्रवार शाम अकील के शव को सहारनपुर के चिलकाना इलाके के पैतृक गांव हरड़ा खेड़ी लाया गया, जहां गांव के ही निजी कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के छोटे भाई ताहिर हसन, जो इस समय ब्लॉक प्रमुख हैं. अपने भतीजे की मौत से बेहद आहत हैं. गांव में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है और अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता परिवार से मिलने हरड़ा खेड़ी पहुंच रहे हैं.

पोस्टमार्टम में सामने आएगी असल वजह

जानकारी के अनुसार अकिल अख्तर की उम्र लगभग 33 साल थी. वह शादीशुदा थे और उनके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. परिजन इस घटना से गहरे सदमे में हैं. मौत के सही कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि, पुलिस ने इसे संदिग्ध हालात में हुई मौत बताया है. ये भी बताया जा रहा है कि किसी दवाई की ओवरडोज की वजह से उनकी मौत हुई है. अकील अख्तर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. PM रिपोर्ट में ही मौत के असली कारणों की वजह सामने आएगी.

मां रजिया सुल्तान पंजाब की जानी-मानी नेता

मोहम्मद मुस्तफा 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं और पंजाब पुलिस के डीजीपी पद से रिटायर हुए थे. वह कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. उनकी पत्नी रजिया सुल्तान पंजाब की जानी-मानी नेता हैं, जो मालेरकोटला से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. अकिल की अचानक मौत ने मुस्तफा परिवार समेत पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया है. गांव हरड़ा खेड़ी में सन्नाटा पसरा है और लोग परिवार के दुख में शामिल होने पहुंच रहे हैं.

Related Articles

Back to top button