हरियाणा

स्कूल में लंच करने के बाद जैसे ही उठी 9वीं की छात्रा हो गई मौत, वजह जान रह जाएंगे दंग

चरखी दादरी: देशभर में युवाओं को हार्ट अटैक आने की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। इमसें जिम से लेकर कई जगहों पर अटैक से मौत के वीडियो भी सामने आए हैं।अब ताजा मामला हरियाणा का है, जहां पर स्कूल में लंच के बाद एक 9वीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई।

दरअसल,  ढाणी फोगाट राजकीय कन्या विद्यालय में 9वीं कक्षा की छात्रा तमन्ना की मंगलवार को दिल का दाैरा पड़ने से मौत हो गई. दादरी नागरिक अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करया गया. सदर थाना पुलिस ने पिता रोशन के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है।

सदर थाना प्रभारी एसआई सतबीर ने बताया कि 15 वर्षीय छात्रा को क्लासरूम में दोपहर साढ़े 12 बजे दिल का दाैरा पड़ा। वहीं छात्रा के पिता पिता रोशन ने बताया कि हर रोज की तरह तमन्ना सुबह घर से स्कूल गई थी। वो गांव के राजकीय कन्या स्कूल में पढ़ती थी.।

जिस समय तमन्ना को हार्टअटैक आया, उस दौरान लंच ब्रेक चल रहा था।  तमन्ना ने भी सहपाठी छात्राओं के साथ लंच किया और उसके बाद वहीं बेंच पर बैठ गई। इसके बाद वो अचानक से पीछे लुढ़क गई और फिर होश में ही नहीं आई।वहीं, इस घटना के बाद एकाएक छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई और उन्होंने तुरंत स्टाफ को सूचित किया। अस्पताल में छात्रा को मृत घोषित कर दिया।

Related Articles

Back to top button