उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

उत्तरकाशी होली के जश्न में डूबा

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी आज होली का त्योहार है. देशभर में धूमधाम से रंगों का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक दूसरे को होली का संदेश भेजकर बधाई दे रहे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर लोगों को रंग और गुलाल लगाते देखा गया. बच्चे पिचकारियों से रंग डालते में मस्त रहे. तो वही उत्तरकाशी के तमाम तहसीलों में सुबह से ही मंदिरों सहित गांव के गलियारों में नृत्य करती महिलाओं सहित बच्चे दिखाते नजर आए , होली समारोह की पूर्व संध्या पर पूरे देश में ‘होलिका दहन’ मनाया गया. उत्तरकाशी तक लोगों ने इस शुभ अवसर को बड़े उत्साह के साथ मनाया. में एक-दूसरे पर रंग छिड़ककर खुद को सराबोर कर लिया. विशेष रूप से होलिका दहन एक अनुष्ठान है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इसमें अलाव जलाना शामिल है, जो राक्षस होलिका को जलाने का प्रतीक है

Related Articles

Back to top button