सिविल सर्जन डॉ डॉ रघुवीर शांडिल्य ने किया औचक निरीक्षण
काफी संख्या में मिले अनुपस्थित अधिकारी और कर्मचारी
भिवानी, (ब्यूरो): सिविल सर्जन भिवानी डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य ने आमजन के हित में स्वास्थ्य सेवाओ में व्यापक सुधार हेतू जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया । जिसमें उपमंडल अस्पताल तोशाम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुसान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढाणी माहू तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिनोद आदि संस्थाओं का निरीक्षण किया । औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न संस्थानों में काफी अधिकारीगण और काफी कर्मचारीगण अनुपस्थित पाए गए । अनुपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शोकॉज नोटिस दिया जाएगा । उपमंडल अस्पताल तोशाम में सुबह 8:30 पर 12 चिकित्सा अधिकारी, दो सीनियर नर्सिंग ऑफिसर , 12 नर्सिंग ऑफिसर , तीन लैब टेक्नीशियन, एक ऑपरेशन थिएटर अटेंडेंट के अतिरिक्त विभिन्न श्रेणी के 23 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए । एचकेआरएनएल कर्मचारियों में कुल 59 कर्मचारी कार्यरत हैं जिनमें से 39 अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए । अधिकारीगण के पास अनुपस्थित बारे या छुट्टी बारे कोई सूचना नहीं थी । वीरेंद्र कुमार ईएमटी तथा राजेंद्र सिंह रोहिल्ला रेडियोराफर की हाजिरी रजिस्टर में एडवांस में हाजिरी लगी हुई पाई गई जोकि गंभीर लापरवाही है । उपमंडल अस्पताल तोशाम की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर द्वारा नर्सिंग ऑफिसर तथा कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर संस्था में बनाकर मोबाइल में था लेकिन किसी जगह पर ड्यूटी रोस्टर डिस्प्ले नहीं पाया गया। यह गंभीर लापरवाही है। उपमंडल अस्पताल तोशाम के आपातकालीन विभाग में कर्मचारी, नर्सिंग ऑफिसर तथा डॉक्टर आदि मे से कोई भी ड्यूटी पर नहीं पाए गए । इसके अतिरिक्त वहां की मॉनिटरिंग और सफाई व्यवस्था अनसेटिस्फेक्ट्री थी । एचकेआरएनएल के उपस्थित काफी कर्मचारियों ने सरकार द्वारा निर्धारित यूनिफॉर्म नहीं पहन रखी थी जोकि सरकार के आदेशों की उल्लंघना है ।
पीएचसी बुसान में पीएचसी में डॉक्टर साहिल ड्यूटी पर उपस्थित पाए गए । पर कोई स्टॉक रजिस्टर ओपीडी रजिस्टर नहीं था जगह-जगह पर सरकार द्वारा जारी किए गए आम जनता को जागरूक करने हेतु बोर्ड आदि जगह-जगह रखे हुए पाए गए तथा सफाई व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं थी ।
सुबह 9: 45 बजे पीएचसी बुसान का औचक निरीक्षण करने पर एमपीएचएस विजय कुमार, राजकला एमपीएचडब्ल्यू फीमेल रेगुलर तथा शर्मिला एमपीएचडब्ल्यू एनएचएम अनुपस्थित पाई गई । जिनकी अनुपस्थित बारे या छुट्टी बारे कोई भी सूचना चिकित्सा अधिकारी के पास उपलब्ध नहीं थी । जिनका वेतन रोकने के लिए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी तोशाम को आदेश दिए गए हैं ।
इसी तरह से 10.35 बजे पीएचसी संडवा का औचक निरीक्षण पर केवल दो कर्मचारी ड्यूटी उपस्थित पाए गए बाकी कर्मचारी ड्यूटी पर अनुपस्थित थे । पीएससी संडवा के ङा रोहित चिकित्सा अधिकारी, एमपीएचएस पवन कुमार,अमित कुमार इन्फोर्मेशन एसिसटेंट, नर्सिंग ऑफिसर सुनीता, मंजू तथा बबली अनुपस्थित पाई गई।
12:15 बजे पीएचसी दिनोद का औचक निरीक्षण करने पर पाया कि डेंटल सर्जन डॉक्टर सुष्मिता तथा पीएचसी दिनोद की सभी नर्सिंग ऑफिस, सहित काफी स्टाफ अपने ड्यूटी से अनुपस्थित था । जिनकी अनुपस्थित बारे या छुट्टी बारे कोई भी सूचना चिकित्सा अधिकारी के पास उपलब्ध नहीं थी ।




