मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने PVR INOX को किया मालामाल! आज इतना भागे शेयर

इन दिनों सिनेमाघरों में मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ने धूम मचा रखी है और इसका फायदा PVR INOX को हो रहा है. इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि कंपनी के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल आया है. आज PVR INOX का शेयर 13.05 अंक यानी 1.28% की तेजी के साथ 1032.45 रुपये पर बंद हुआ. दिन के दौरान यह शेयर 1045 रुपये के हाई तक भी पहुंचा. इंट्राडे ट्रेडिंग में इसने 2.5% की छलांग लगाई, जो अपने आप में बड़ी बात है.
मोहित सूरी की सैयारा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है. दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए थिएटरों की ओर दौड़ रहे हैं और लगभग हर शो हाउसफुल जा रहा है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही 21 करोड़ रुपये की कमाई की, शनिवार को ये आंकड़ा 25 करोड़ तक पहुंचा, और रविवार को तो सैयारा ने 37 करोड़ रुपये बटोर लिए. अब तक इस फिल्म ने कुल 83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसका असर PVR INOX जैसे मल्टीप्लेक्स चेन की कमाई पर भी दिख रहा है.
छोटी फिल्मों से पार हो रही मल्टीप्लेक्स की नैया
पिछले छह महीनों में मल्टीप्लेक्स का बिजनेस जबरदस्त रहा है. एक तरफ जहां बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में फ्लॉप होती रही हैं, तो वहीं छोटी फिल्में भी कमाल दिखा रही हैं. इस साल की पहली छमाही में बॉलीवुड का कुल कलेक्शन 14% बढ़कर 5723 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. खास बात ये कि टॉप-10 फिल्मों का योगदान पहले 44% था, जो अब घटकर 39% रह गया है. यानी छोटी फिल्मों की चमक बढ़ रही है और मल्टीप्लेक्स चेन की किस्मत भी चमक रही है.
रीजनल सिनेमा मचा रहा है धूम
2025 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों ने धमाल मचाया है. छावा ने वर्ल्डवाइड 809 करोड़ रुपये की कमाई कर टॉप पर जगह बनाई. इसके बाद हाउसफुल-5 ने 292 करोड़, एल2: एमपुराण ने 268 करोड़, सितारे जमीन पर ने 258 करोड़ और संक्रांतिकी वस्तुनम ने 248 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 2024 में जहां 100 करोड़ से ज्यादा कमाई वाली 10 फिल्में थीं, वहीं 2025 में ये संख्या बढ़कर 17 हो गई.
बॉलीवुड के साथ-साथ रीजनल सिनेमा ने भी इस साल कमाल दिखाया है. जनवरी से जून 2025 तक के कलेक्शन में हिंदी फिल्मों का योगदान 39% रहा, जबकि तेलुगु फिल्मों ने 19%, तमिल फिल्मों ने 17%, हॉलीवुड ने 10% और बाकी अन्य भाषाओं की फिल्मों ने 15% का योगदान दिया. ये आंकड़े साफ करते हैं कि दर्शक अब हर भाषा की अच्छी कहानियों को पसंद कर रहे हैं. चाहे वो तेलुगु की धमाकेदार एक्शन फिल्म हो या तमिल की इमोशनल कहानी, सिनेमाघरों में हर तरह की फिल्में चल रही हैं.